मुखानी क्षेत्र के राधिका ज्वैलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी का एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने किया खुलासा।
नैनीताल पुलिस की प्रोफेशनल कार्रवाई से अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश।
मकसूद समेत 04 शातिर चोर बनबसा से गिरफ्तार, लगभग 22 लाख रुपये के जेवरात बरामद, वाहन सीज।
हल्द्वानी (नैनीताल)। मुखानी क्षेत्र स्थित राधिका ज्वैलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का नैनीताल पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में की गई प्रोफेशनल पुलिसिंग के परिणामस्वरुप इस घटना में शामिल गैंग लीडर मकसूद समेत 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लगभग 22 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को वादी नवनीत शर्मा पुत्र रमेश चंद हरितवाल, निवासी इको टाउन फेस-1, ब्लॉक एफ, मुखानी, हल्द्वानी द्वारा थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को समय लगभग रात 08:00 बजे से 21 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पड़ोसी की दुकान की दीवार तोड़कर उनकी दुकान राधिका ज्वैलर्स से 20 से 25 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 300 से 400 ग्राम सोने के आभूषण तथा 20,000/- से 25,000/- रुपये नकद चोरी कर लिए गए।
तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा एफआईआर संख्या 268/25, धारा 305(A)/331(3) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र के सुपुर्द की गई।
पुलिस कार्रवाई:
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल को कुशल कार्ययोजना बनाकर टीमों के गठन एवं घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें वाहन संख्या UP31AU5867 (बोलेरो) के साथ कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस टीमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों, नेपाल बॉर्डर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा एवं झारखंड तक रवाना की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। सीसीटीवी सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से किए गए अथक प्रयासों के फलस्वरुप दिनांक 04 जनवरी 2026 को प्रातः चोरी की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को चोरी के माल सहित नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा, जनपद चम्पावत से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु थाना मुखानी में दाखिल किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी का विवरण:
1- अभियुक्त बसंत खत्री पुत्र चंद्र खत्री, निवासी ग्राम दैइजी, थाना दैइजी, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर (नेपाल) के पास से सफेद कागज में लिपटे पीली धातु के तीन कान के झुमके एवं तीन कानफूल
2- अभियुक्त तनवीर अहमद पुत्र अकबर कुरैशी, निवासी गुलबर्गा, कुरला ईस्ट, थाना चुनाभट्टी, मुंबई के पास से सफेद-भूरे रंग के चौकदार रुमाल में दो पीली धातु के कंगन
3- अभियुक्त इमरान शेख पुत्र मजबूर शेख, निवासी अजुल टोला, थाना राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखंड के कब्जे से एक सफेद धातु की ईंट (ब्रिक)
4- अभियुक्त मकसूद शेख पुत्र अकबर, निवासी अमानत डियारा, पोस्ट पियारपुर, थाना उधवा राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखंड (गैंग लीडर) के पास से सफेद कागज में लिपटे तीन पीली धातु के झुमके एवं एक सफेद धातु का सिक्का
आपराधिक इतिहास:
पूछताछ में अभियुक्त मकसूद शेख ने रांची एवं सूरत जिलों में अपने विरुद्ध चोरी के अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी दी है। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से की जा रही है।
कुल बरामद माल:
पीली धातु – 54 ग्राम, अनुमानित कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये
सफेद धातु – 7.245 किलोग्राम, अनुमानित कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये
घटना में प्रयुक्त वाहन – बोलेरो संख्या UP31AU5867
पुलिस टीम में:
1- निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया
2- उप निरीक्षक सुशील चंद जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी
3- उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
4- उप निरीक्षक राजेश जोशी, प्रभारी एसओजी
5- वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सागर, कोतवाली हल्द्वानी
6- वरिष्ठ उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, कोतवाली बनभूलपुरा
7- उप निरीक्षक गौरव जोशी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव
8- उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र, चौकी प्रभारी आरटीओ रोड
9- उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, चौकी प्रभारी आम्रपाली
10- उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन, प्रभारी चौकी ओखलकांडा
11- उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी लामाचौड़
12- अपर उप निरीक्षक मंजीत सिंह, थाना चोरगलिया
13- हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कोतवाली लालकुआं
14- हेड कांस्टेबल इसरार नवी, सीसीटीवी
15- कांस्टेबल धीरज सुगड़ा, मुखानी
16- कांस्टेबल सुनील आगरी, मुखानी
17- कांस्टेबल रविंद्र खाती, मुखानी
18- कांस्टेबल अरुण राठौर, एसओजी
19- कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, एसओजी
20- कांस्टेबल तारा सिंह राणा, कोतवाली हल्द्वानी
21- कांस्टेबल रोहित कुमार, मुखानी
22- कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, कोतवाली हल्द्वानी
23- कांस्टेबल राजेश बिष्ट, एसओजी
24- कांस्टेबल अरविंद बिष्ट, एसओजी
25- कांस्टेबल संतोष सिंह, एसओजी
26- कांस्टेबल अनिल गिरी, कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।
नोट:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹2,500/- की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








