डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मेंटल हेल्थ क्लब एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति के बैनर तले कार्यक्रम का शुभारंभ।

स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड इमोशनल रेजिलियंस इन यूथ एंड वूमेन विषय पर पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मेंटल हेल्थ क्लब एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड इमोशनल रेजिलियंस इन यूथ एंड वूमेन विषय पर पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजन सचिव डॉ. दीपा लोहनी ने पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला की रुपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में युवाओं एवं महिलाओं में बढ़ते तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इस क्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कार्मिकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में स्थानीय कामकाजी एवं घरेलू महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया।

व्याख्यानमाला के प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रुप में शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शैक्षिक-सामाजिक संस्था ‘पारस’ के संस्थापक कुबेर सिंह कड़ाकोटी उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी स्वलिखित पुस्तकें महाविद्यालय के पुस्तकालय को भेंट की। मुख्य वक्ता ने स्थानीय संस्कृति में अंतर्निहित तनाव प्रबंधन: परंपराएं एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि स्थानीय संस्कृति और परंपराएं मानसिक शांति एवं तनाव प्रबंधन का सशक्त आधार हैं। उन्होंने तीज-त्योहार, सामाजिक उत्सव, मेल-मिलाप एवं लोक संगीत जैसे प्राकृतिक व सामाजिक तरीकों को तनाव दूर करने में सहायक बताया तथा स्थानीय जीवनशैली को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सांस्कृतिक रुप से समृद्ध समाज मानसिक रुप से अधिक स्वस्थ रह सकता है।

कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजन सचिव डॉ. दीपा लोहनी द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम सह-सचिव डॉ. दयाकृष्ण ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अभिभावक-शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रभा देवी, पीएलवी हेमा पांडे, जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा से नरेंद्र सिंह, डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. परितोष उप्रेती, डॉ. सोनम, डॉ. इंदिरा, विरेंद्र राम, शेर सिंह, योगेश भट्ट, हेम चंद्र कबडवाल, महेश चंद्र, गौरव कुमार, अजय पांडे, प्रदीप कुमार, श्याम सुंदर, पूरन जलाल, सुरेश चंद्र, सतीश कुमार सहित स्थानीय लोग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *