दिगोटी प्रीमियम लीग में रोमांचक मुकाबले, तल्लीरियूनी क्रिकेट क्लब व दिगोटी 11 ने दर्ज की जीत।

रानीखेत। स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में आयोजित दिगोटी प्रीमियम लीग का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा खेलों भारत के अंतर्गत किया जा रहा है। टूर्नामेंट में क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीणों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

आज के मैचों में बतौर अतिथि पान सिंह बिष्ट (पूर्व प्रधान, दिगोटी) एवं राजेंद्र सिंह बिष्ट (पूर्व प्रधान, दिगोटी) उपस्थित रहे।

आज का पहला मुकाबला तल्लीरियूनी क्रिकेट क्लब और RSS 11 के बीच खेला गया, जिसमें तल्लीरियूनी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

दूसरा मैच दिगोटी 11 और फ्री माइंड क्लब के बीच हुआ, जिसमें दिगोटी 11 ने विजय प्राप्त की। इस मैच में दिगोटी टीम के कप्तान कृपाल ने शानदार 42 रनों की पारी खेली, जबकि कृष्णा ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में राजेंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में तीन विकेट झटके।

मैच के दौरान गाँव के सभी सज्जन, युवा, बच्चे एवं विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *