उत्तरायणी पर्व को लेकर एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

सघन चेकिंग जारी, संदिग्धों पर पैनी नज़र।

नैनीताल। उत्तरायणी पर्व के अवसर पर कल दिनांक 14 जनवरी 2026 को जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। साथ ही एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं एसपी संचार रेवाधर मठपाल को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आज जनपद के सभी प्रमुख भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, मेला स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान को भी प्रभावी रुप से लागू किया गया है।

इसी क्रम में एसपी नैनीताल, एसपी हल्द्वानी एवं सीओ हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता एवं अन्य पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से तिकोनिया से मंगलपड़ाव, सदर बाजार, मीरा बाजार सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस द्वारा लगातार फुट पेट्रोलिंग एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अराजकता या नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान जारी है।

नैनीताल पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखना है, ताकि आमजन निर्भय होकर पर्व का आनंद ले सके।

पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें, अपने आवश्यक पहचान पत्र/दस्तावेज साथ रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस चौकी या कंट्रोल रुम को दें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *