SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

SOG व मुखानी पुलिस ने 207 ग्राम स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल)। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में SOG एवं थाना मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 02 स्मैक तस्करों को 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 15 जनवरी 2026 को अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्तों —
1- धनपाल पुत्र रामसहाय, निवासी जवाहर ज्योति, दमुवाढुंगा, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल — के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक
2- रामचन्द्र पुत्र लीलाधर, निवासी भेटाखास, थाना कटरा, तहसील तिलहर, जनपद शाहजहांपुर (उ.प्र.) — के कब्जे से 82 ग्राम स्मैक
कुल 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक के आदी हैं तथा अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए स्मैक लाकर उसका विक्रय करते थे।

आपराधिक इतिहास:
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

बरामदगी में:
207 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग ₹62 लाख)

पुलिस टीम में:
● उ.नि. वीरेंद्र चंद, प्रभारी चौकी RTO
● का. धीरज सुगड़ा, थाना मुखानी
● का. बंशीधर जोशी, थाना मुखानी
● का. भूपेंद्र ज्येष्ठा, SOG
● का. संतोष बिष्ट, SOG
● का. अरुण राठौर, SOG शामिल रहे।

नोट:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को ₹2,000/- नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *