अस्पतालों से रेफर किए जाने वाले मामलों पर निगरानी रखेगी मॉनिटरिंग समिति।

प्रत्येक माह होगी रेफरल प्रकरणों की समीक्षा – जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने दिए निर्देश।

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने अस्पतालों से अनावश्यक रुप से मरीजों को रेफर किए जाने के मामलों पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कदम उठाया है। अब ऐसे मामलों की निगरानी के लिए रेफरल मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है, जो प्रत्येक माह रेफरल प्रकरणों की समीक्षा करेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के अंतर्गत उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा मरीजों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समिति बनाई गई है। कई बार बिना ठोस कारण और चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों पर विचार किए बिना साधारण मरीजों को भी अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है, जिसे रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

समिति की संरचना:
समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य सचिव, प्राचार्य सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा, प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, प्रमुख चिकित्साधीक्षक गो.सि.मा. नागरिक चिकित्सालय रानीखेत, तथा जनपद के सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी सदस्य नामित किए गए हैं।

बैठक एवं समीक्षा व्यवस्था:
समिति प्रत्येक माह के द्वितीय बुधवार को दोपहर 12 बजे रेफरल प्रकरणों की समीक्षा करेगी। यदि उस दिन अवकाश रहेगा, तो बैठक अगले दिन आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों से रेफर मरीजों की विस्तृत जानकारी एकत्र कर प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।
इस रिपोर्ट में निम्न विवरण शामिल होंगे —
● मरीज का नाम, पूर्ण पता और मोबाइल नंबर
● साथ आए परिजन का नाम, पता और मोबाइल नंबर
● मरीज की बीमारी का विवरण
● अस्पताल में आने का समय
● उपचार करने वाले चिकित्सक का नाम
● उपलब्ध कराए गए उपचार का विवरण
● रेफर करने का कारण

मुख्य चिकित्साधिकारी को समिति के सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए बैठक की सूचना समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
समिति के सभी सदस्य निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग करेंगे, जबकि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *