राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राज्य स्थापना दिवस से पूर्व शासन के आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में एनएसएस के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति की सुंदरता को कला के माध्यम से प्रदर्शित करना था।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता और राज्य के प्रति गर्व की भावना को जागृत करती हैं।”
कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. अर्चना, डॉ. किरण और डॉ. गौरव ने निर्णायक मंडल के रुप में प्रतिभागियों के कार्यों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला के माध्यम से उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, लोकसंस्कृति और सामाजिक जीवन को चित्रों में जीवंत रुप दिया।
प्रतियोगिता में कु. सुषमा और कु. कुसुम के चित्रों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस इकाई द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ. अर्चना ने सभी प्राध्यापकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, समस्त प्राध्यापक और छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
















