डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में क्षय मुक्त भारत अभियान हेतु योगदान का लिया गया संकल्प।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय मुक्त भारत अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश को क्षय रोग से मुक्त करना है। इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण द्वारा क्षय मुक्त भारत के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया है।
इसी क्रम में महाविद्यालय द्वारा विगत दिवस 07 सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य क्षय मुक्त भारत अभियान में महाविद्यालय की सक्रिय सहभागिता और योगदान को सुनिश्चित करना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने बताया कि गठित समिति अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक गतिविधियों का संचालन करेगी।



