डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय के परीक्षा विभाग व रसायन विज्ञान विभाग के तत्वावधान में एबीसी आईडी प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रभारी व रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ. साबिर हुसैन ने छात्र-छात्राओं को एबीसी आईडी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एबीसी आईडी स्कीम की शुरुआत 29 जुलाई 2021 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई। उन्होंने एबीसी आईडी का विस्तृत रुप “एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट” को बैंक के साथ संबंधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार हम अपनी पूंजी बैंक में जमा करते है व आवश्यकता पड़ने पर निकाल सकते है और वहां हमारी पूंजी सुरक्षित है। उसी प्रकार एबीसी आईडी एक ऐसा वर्चुअल स्टोर है, जिसमें हमारे क्रेडिट एकत्रित रहते है जो आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री प्राप्त करने में मदद करते है।

इस योजना के तहत छात्र एक साथ अलग-अलग विषयों की पढ़ाई अलग-अलग संस्थानों में एक साथ कर सकते है। उन्होंने छात्रों को एबीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.abc.gov.in के विषय में बताते हुए चरणबद्ध तरीके से अकाउंट बनाने के विषय में भी बताया। उक्त आईडी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक यात्रा को अधिक लचीला और समायोजनकारी बनाना है। इस दौरान छात्रों की एबीसी आईडी भी बनाई गई, साथ ही प्रभारी द्वारा यह भी बताया गया कि सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के परिणाम वहीं छात्र देख पाएंगे जिनकी एबीसी आईडी बनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण ने छात्रों को “अपार आईडी” के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने ध्यानपूर्वक समझने और सीखने का प्रयास किया। इस मौके पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. गौरव कुमार व डॉ. राजीव कुमार, इतिहास विभाग की प्राध्यापक डॉ. दीपा लोहनी, भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. परितोष उप्रेती एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।



