डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त अभियान: रामनगर पुछड़ी क्षेत्र में नैनीताल पुलिस की तड़के बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त।
रामनगर (नैनीताल)। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “अतिक्रमण मुक्त प्रदेश” और “डेमोग्राफी चेंज पर प्रभावी नियंत्रण” के स्पष्ट विजन को ज़मीन पर उतारते हुए नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज रविवार सुबह रामनगर पुछड़ी क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध तड़के बड़ा अभियान चलाया।
वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर चिन्हित अवैध निर्माणों को हटाने के लिए पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार नोटिस दिया गया था। आज सुबह पुलिस बल, प्रशासनिक टीम और JCB मशीनों के साथ मौके पर पहुँचकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरकारी कार्रवाई पर भड़काऊ टिप्पणी, सोशल मीडिया पर उकसाने वाली पोस्ट या विरोध/धरने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार का कहना है कि प्रदेश में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। डेमोग्राफी चेंज पर प्रभावी और निर्णायक कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता है।
पूरा अभियान SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. की निगरानी में संचालित हुआ। उन्होंने कहा — “सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सीधी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”



