दुःखद: ट्रक से हुई टक्कर के बाद दूध वाहन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, दो घायल।
हल्द्वानी (नैनीताल)। रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-109) पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेक पोस्ट के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट कंपनी का दूध वाहन सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में आगे चल रहे 18 टायर वाले ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूध वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरु किया। दो घायलों को किसी तरह वाहन से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












