कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर, रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली सफलतापूर्वक हुई संपन्न।

रानीखेत (अल्मोड़ा)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात ने बताया कि दिनॉंक 11 सितम्बर 2025 से कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर, रानीखेत में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली का सफल संचालन किया गया है जो स्थानीय प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भर्ती रैली में प्रतिदिन लगभग 1000 से 1200 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु स्थानीय प्रशासन ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भोजन एवं प्रवास की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सभी को भोजन कम दरों पर उपलब्ध कराया गया, तथा दर सूची सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित की गई।

इससे महिला समूहों को प्रतिदिन लगभग ₹25,000 से ₹30,000 तक की आय हुई, जिससे उनके आत्मविश्वास एवं आजीविका में भी वृद्धि हुई।

प्रवास हेतु रानीखेत इंटर कॉलेज (मिशन), नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत, रंगोली बैंक्वेट हॉल, शिव मंदिर धर्मशाला तथा केंट इंटर कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था की गई।

भर्ती स्थल पर साफ-सफाई का जिम्मा छावनी परिषद, रानीखेत एवं नगर पालिका परिषद रानीखेत-चिलियानौला ने संभाला तथा अस्थायी शौचालय की व्यवस्था भी की गई। पेयजल आपूर्ति जल संस्थान एवं छावनी परिषद रानीखेत के टैंकरों से की गई।

भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन में स्थानीय पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं परिवहन विभाग द्वारा किरायों की दरें प्रदर्शित किए जाने से अभ्यर्थियों को उचित किराए पर आवागमन की सुविधा मिली। इन व्यवस्थाओं के कारण भर्ती रैली सुचारु एवं व्यवस्थित रुप से सम्पन्न हुई तथा अभ्यर्थियों एवं स्थानीय जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *