अल्मोड़ा के नए जिला अधिकारी बने अंशुल सिंह।
अल्मोड़ा। अंशुल सिंह ने अल्मोड़ा के जिला अधिकारी के रुप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत जिलाधिकारी ने सक्रिय रुप से स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, संसाधन और अस्पतालों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उपलब्ध संसाधनों का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहे आंदोलन का भी संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधितों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही चौखुटिया सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय के रुप में उच्चीकृत करने की शासन से स्वीकृति मिलने की जानकारी साझा की और ग्रामीण निर्माण विभाग को अस्पताल का आगणन जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, ब्लॉक धौलादेवी के कई गाँवों में वायरल एवं अन्य कारणों से हुई कैजुअल्टी के मामलों की जानकारी लेते हुए, जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, प्रिंसिपल राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. सी. पी. भैंसोड़ा, पीएमएस जिला अस्पताल डॉ. हरीश चंद्र गढ़कोटी, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, द्वाराहाट सुनील कुमार राज एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
















