‘लोकल फॉर वोकल’ थीम पर जागरुकता गतिविधि हुई आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आज मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र सनणा में पोषण माह के अंतर्गत ‘लोकल फॉर वोकल’ थीम पर आधारित एक विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादों के उत्पादन, उपयोग और उनके महत्व के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान बताया गया कि स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं के प्रयोग से न केवल आर्थिक स्वावलंबन बढ़ता है बल्कि क्षेत्रीय उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलता है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर मंजू डंगवाल ने उपस्थित जनसमुदाय को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाना और स्थानीय खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश जोशी, बसंती रजवार, डॉ. राजुल त्रिपाठी, संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ममता देवी, राजेश्वरी देवी, उमा, यशोदा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














