राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन।

लमगड़ा (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में HIV/AIDS से संबंधित जागरुकता, स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना रहा।

शिविर का आरंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ। प्रारंभिक सत्र में कार्यक्रम प्रभारी ने विश्व एड्स दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद स्वयंसेवकों को एड्स से जुड़े मिथक व तथ्य, संक्रमण के तरीके, रोकथाम के उपाय, सुरक्षित जीवनशैली और HIV वायरस के प्रभाव के बारे में जागरुक किया गया। भेदभाव समाप्त करने की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया गया। विद्यार्थियों की समझ को बेहतर बनाने हेतु वास्तविक जीवन से जुड़े उदाहरण भी साझा किए गए।

इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन लेखन एवं समूह विचार-विमर्श गतिविधियाँ आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने HIV/AIDS जागरुकता पर प्रभावी संदेश प्रस्तुत किए तथा समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करने के उपाय सुझाए। सभी प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य-संवेदनशील विषय पर सक्रियता और सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया।

शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे HIV/AIDS संबंधी सही जानकारी समाज तक पहुँचाएंगे तथा किसी भी प्रकार के भेदभाव को बढ़ावा नहीं देंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित यह एक दिवसीय शिविर विद्यार्थियों में स्वास्थ्य-जागरुकता, सामाजिक सेवा और जिम्मेदारी के भाव को प्रोत्साहित करने में अत्यंत सफल सिद्ध हुआ।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *