विनायक के शेलापानी सड़क हादसे में बस चालक पर दर्ज हुआ मुकदमा।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग स्थित शेलापानी क्षेत्र में बीते दिनों हुई भीषण बस सड़क दुर्घटना को प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। राजस्व उप निरीक्षक विजय कुमार की तहरीर पर नायब तहसीलदार द्वारा बस चालक नवीन चंद्र के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1), 125(1), 125(2) एवं 281 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वयं दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर मौजूद एक खतरनाक गड्ढा अधिकारियों की नजर में आया, जिसे भविष्य में होने वाले हादसों का बड़ा कारण बताया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दुर्घटना के पीछे सड़क की जर्जर स्थिति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक अहम कारण हो सकती है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *