तहसील सल्ट के गुलार गाँव में भांग की खेती की गई नष्ट।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन मे तहसील सल्ट अन्तर्गत उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट द्वारा गठित राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम द्वारा राजस्व पुलिस क्षेत्रअन्तर्गत पटवारी क्षेत्र झिमार के राजस्व ग्राम गुलार में आज सोमवार को लगभग 02 हैक्टेयर (100 नाली) भूमि में भांग की खेती को नष्ट किया गया। विभाग द्वारा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
इस मौके पर तहसीलदार सल्ट आबिद अली, थाना सल्ट से उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह, लोकेश्वर सिंह, राजस्व उप निरीक्षक मदन बिष्ट, ख्यालीराम, कुंदन सिंह कनवाल, चंद्र प्रकाश पांडे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












