जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज जिला मुख्यालय हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली।
इस मौके पर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि बीडी पांडे हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी, खराब पड़ी मशीनों, जर्जर हो चुकी छत व हॉस्पिटल में व्याप्त अन्य कमियों के सुधार को लेकर प्लान बनाकर जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि दूर-दराज से ईलाज कराने हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, कि सभी जिला हॉस्पिटलों में मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें ईलाज के लिए रेफर करने की आवश्यकता न पड़े।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














