रामगढ़ के डॉ. हरीश चन्द्र जोशी राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए हुए चयनित, प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे महाविद्यालय।
भवाली/रामगढ़ (नैनीताल)। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण योजना) के तहत राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हरीश चन्द्र जोशी का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए किया गया।
इस शैक्षिक भ्रमण शिष्टमंडल में राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से 40 प्राध्यापकों का चयन हुआ। शिष्टमंडल के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी हल्दूचौड़ रहे। शिष्टमंडल ने 15 सितंबर 2025 को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
भ्रमण और प्रशिक्षण गतिविधियाँ:
शिष्टमंडल ने जेएनयू की कक्षाओं, पुस्तकालय, विभिन्न संकायों का अवलोकन किया और वहां के प्रोफेसरों से शैक्षिक व अकादमिक अनुभव साझा किए। उन्होंने विश्वविद्यालय की संस्कृति, पठन-पाठन पद्धति एवं शिक्षण व्यवस्था को नजदीक से समझा।
इसके अतिरिक्त शिष्टमंडल ने दिल्ली स्थित कुतुबमीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, इंडिया गेट, लोटस टेंपल, अक्षरधाम सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली में हड़प्पा एवं सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की।
यह शिष्टमंडल शनिवार 20 सितंबर 2025 को प्रशिक्षण पूरा कर अपने-अपने महाविद्यालय लौट आया है।
सम्मान और आभार:
प्रो. रवि शेखर (निदेशक, एमएमटीसी-यूजीसी, जेएनयू) ने सभी प्रतिभागी प्राध्यापकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रतिभागी प्राध्यापक अपने-अपने महाविद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को और मजबूत करेंगे तथा इसका लाभ छात्र-छात्राओं तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तथा निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी प्रो. वी. एन. खाली का आभार व्यक्त किया।
बधाई और शुभकामनाएं:
प्रशिक्षण से लौटने पर डॉ. हरीश चंद्र जोशी का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. नगेंद्र द्विवेदी, डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गढ़कोटी, डॉ. निर्मला रावत, नीमा पंत, हरेश राम सहित समस्त स्टॉफ ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण का लाभ रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








