अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज भिकियासैंण में बाल विकास विभाग द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। बाल विकास विभाग द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज भिकियासैंण में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया।
साथ ही आयोजित नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज से नशे की लत से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालय, परिवार, गाँव और समाज — सभी को मिलकर इस बुराई को समाप्त करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे में फंसे व्यक्ति को अपराधी नहीं, बल्कि रोगी मानकर समझाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, शिक्षक प्रकाश भगत, रंजना, मालती देवी, कविता बिष्ट, मंजू डंगवाल, गौरव, साक्षी, अंजली जीना, शगुन गोस्वामी, सोनिका, दीपा, धना डंगवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















