राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के उद्यमिता प्रशिक्षुओं ने किया औद्योगिक भ्रमण।

भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में उच्च शिक्षा विभाग व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में भ्रमण किया गया। नोडल डॉ. राजीव कुमार व डीयूवाई कॉर्डिनेटर नवीन सिंह बिष्ट के निर्देशन में चल रहे 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक भ्रमण में सर्वप्रथम उद्यमिता प्रशिक्षुओं के दल ने भिकियासैंण में स्थित मसाला प्रसंस्करण युनिट के परिसर का भ्रमण किया तथा उन्होंने मसाला प्रसंस्करण व दालों के ग्रेडिंग, पैकिंग मशीनों के निर्माण की जानकारी प्राप्त की।

पश्चात प्रशिक्षुओं ने रुद्रा इंटरप्राइजेज सनणा के परिसर का भ्रमण कर मैनेजिंग डायरेक्टर बालम सिंह कपड़ा उद्योग से संबंधित मशीनों से तैयार स्कूल ड्रेस व अन्य गारमेंट्स प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन, पैकेजिंग, लेबलिंग, ब्रांडिंग आदि की प्रक्रिया को विस्तृत रुप से जाना। औद्योगिक भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं में भरपूर उत्सुकता व उत्साह देखने को मिला।



