उत्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने आंदोलन को दिया समर्थन, स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष पर की बात।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत रामलीला मैदान, नगर पंचायत भिकियासैंण में क्रमिक अनशन और धरना शुक्रवार को 5वें दिन भी जारी रहा। बीते देर शाम नगर में निकाले गए मशाल जुलूस में उमड़े जनसैलाब ने आंदोलन को और अधिक धार दी है। आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सीएचसी भिकियासैंण में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पांचवें दिन कुसुमलता बौड़ाई, प्रदीप बिष्ट और अभिषेक बंगारी क्रमिक अनशन पर बैठे। आंदोलन स्थल पर उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने उनके सामने राइट टू हेल्थ बिल तथा सीएचसी में मानकों के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की मांग रखी।
करन माहरा ने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने कोरोना काल में सीएचसी भिकियासैंण में 50 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाया था, लेकिन वह पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ा है। इसी दौरान उन्होंने आंदोलन स्थल से ही स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो चुकी है। कई स्थानों पर आंदोलन चल रहे हैं, लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है।
इस मौके पर आंदोलन की संयोजक कुसुमलता बौड़ाई, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीमा बंगारी, सभासद संजय बंगारी व भावेश बिष्ट, नरेंद्र सिंह, आनंद नाथ, नंदन रावत, मिथिलेश बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, वीर बिष्ट, गोविंद रावत, जगदीश चन्द्र, श्याम बिष्ट, नितिन बिष्ट, नीरज पधान, दिनेश उप्रेती, प्रहलाद बंगारी, भूपाल सिंह, नंदाबल्लभ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






