10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वृद्ध महिलाओं में पोषण संबंधी निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भारत सरकार के आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में 10वें आयुर्वेद दिवस, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में आज मंगलवार को वृद्ध महिलाओं में पोषण संबंधी रोगों हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकिंडा में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 20 हीमोग्लोबिन जांच, 19 ब्लड शुगर जांच व बीपी आदि की जांच की गई। शिविर में डाॅ. ललित कुमार सिंह ने ग्रामीणों को शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों को संतुलित करते हुए गैस, कब्ज़, तनाव आदि से मुक्त रहने के लिए संतुलित आहार-विहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तथा आस-पास पाई जाने वाली जड़ी बूटियों से कैसे चिकित्सा हो सकती है, की जानकारी दी।
इस मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिंडा के डॉ. ललित कुमार सिंह, फाॅर्मेसी अधिकारी ममता, चीफ फाॅर्मासिस्ट एच. आर. आर्या, एएनएम नीमा दानू, आशा वर्कर भवानी देवी, वाॅर्ड बॉय दीपक बिष्ट के साथ ही ग्राम बरकिंडा के ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








