जनपद में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे है, स्वास्थ्य शिविर।

अल्मोड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. सी. तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनाँक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक जनपद के समस्त विकासखण्डों में चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान पखवाड़ा के सातवें दिन जनपद अल्मोड़ा में 25 स्कीनिंग कैम्प आयोजित किए गए तथा 01 स्पेशियलटी कैम्प आयोजित किया गया, जिनमें कुल 5425 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

हाइपर टेन्शन के 2538, डायबिटीज के 2398, सर्वाइकल कैन्सर की 135 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैन्सर की 508 महिलाओं की जांच की गई। ओरल कैम्बार के कुल 1363 लोगों की स्क्रीनिंग की गई तथा 174 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी की गई। 888 किशोरियों की स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाए जाने हेतु सुझाव दिए गए। पौष्टिक आहार लिए जाने हेतु 603 सत्र आयोजित किए गए। 1038 लोगों की टी.बी. की जांच की गई तथा 72 निश्चय मित्र बनाए गए। 2280 लोगों की काउन्सिलिंग की गई। 81 आयुष्मान कार्ड तथा आभा आई.डी. बनाई गई।

इस प्रकार अब तक कुल 556 स्क्रीनिंग कैम्प तथा 3 स्पेशियलटी कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 27716 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। हाइपर टेन्शन के 15088, डायबिटीज के 15109, सर्वाइकल कैन्सर की 1701 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 4730 महिलाओं की जांच की गई। ओरल कैंसर के कुल 8990 लोगों की स्क्रीनिंग की गई तथा 1349 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी की गई। 5006 किशोरियों की स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाए जाने हेतु सुझाव दिए गए। पौष्टिक आहार लिए जाने हेतु 1015 सत्र आयोजित किए गए। 6159 लोगों की टी.बी. की जांच की गई तथा 515 ष्निश्चय मित्र बनाए गए। 12300 लोगों की काउन्सिलिंग की गई। 597 आयुष्मान कार्ड तथा आना आई.डी. बनाई गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ माननीय विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुन्डू सहित रवि रौतेला, जगदीश नगरकोटी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिविर में कुल 427 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। 57 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। 82 लाभार्थियों की टी.बी. की जांच हेतु एक्स-रे किए गए।

दिनाँक 26 सितम्बर को ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना में किया जाएगा। क्षेत्र की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाएं।

शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है। महिलाओं के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जा रही है। रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। टी.बी. के रोगियों की स्क्रीनिंग एवं जनमानस को जागरुक किया जा रहा है तथा टी.बी. मुक्त भारत हेतु आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं संचारी एवं गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, डेंगू/मलेरिया/चिकनगुनिया/कुष्ठ से बचाव हेतु परामर्श एवं जागरुकता तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है तथा गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, ओरल कैंसर, खून की कमी, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच एवं काउन्सिलिंग भी की जा रही है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *