राज्य स्थापना दिवस पर होगी ऐतिहासिक आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन, सीएम धामी ने प्रोमो रन को दिखाई हरी झंडी।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से “आदि कैलाश परिक्रमा रन (अल्ट्रा मैराथन)” के प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया और लोगों का अनावरण किया। यह आयोजन उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 2 नवंबर 2025 को गूंजी गाँव से व्यास घाटी में होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 10,300 से 15,000 फीट की ऊंचाई पर होने वाली यह अल्ट्रा मैराथन न केवल खेल प्रतियोगिता होगी बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास, पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार और पर्यटन ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की “वाइब्रेंट विलेज योजना” को भी मजबूती प्रदान करेगा।

सीएम धामी ने कहा कि इस मैराथन से स्थानीय पहचान को बल मिलेगा, होम-स्टे व पर्यटन क्षेत्र में स्थायी रोजगार के अवसर बनेंगे और उत्तराखण्ड की प्राकृतिक-सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

रविवार को आयोजित प्रोमो रन मैराथन में प्रदेशभर के बच्चों, युवाओं और विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ का समापन उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय में हुआ।

सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्याल ने जानकारी दी कि 10 किलोमीटर की प्रोमो रन प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को 02 नवंबर को गूंजी (पिथौरागढ़) में होने वाली “आदि कैलाश मैराथन” में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य आयोजन में 60 किमी (अल्ट्रा रन), 42 किमी (फुल मैराथन), 21 किमी (हाफ मैराथन), 10 किमी और 5 किमी रन की पाँच श्रेणियाँ रहेंगी। देशभर से एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन के बाद जून 2026 में अगला मैराथन माणा-नीति घाटी में प्रस्तावित है। व्यास और नीति घाटी में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए कुल ₹50 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित की जाएगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला, पूजा गर्ब्याल व भारी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *