काठगोदाम पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
काठगोदाम (नैनीताल)। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद नैनीताल में निरोधात्मक कार्यवाही को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी सर्किल, थाना एवं चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल तथा सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 16 दिसम्बर 2025 को थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा सट्टे की खाई-बाड़ी की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान भद्यूनी रोड, काठगोदाम से एक व्यक्ति को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 3 अदद सट्टा पर्ची, एक पेन तथा ₹1,230/- नगद बरामद किए गए।
उक्त संबंध में थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 157/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
अनिल कुमार पुत्र मोहब्बत लाल, निवासी गोल डिग्गी, ठोकर लाइन, काठगोदाम, नैनीताल
पुलिस टीम में:
● कांस्टेबल करतार सिंह
● कांस्टेबल टीका राम शामिल रहे।



