कुमाऊँ रेंज SOTF की बड़ी कार्रवाई: बाजपुर में मेडिकल स्टोर से 23,896 कैप्सूल व 2,400 नशीली टेबलेट की बरामद।

मेडिकल स्टोर स्वामी व पुत्र गिरफ्तार; एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज।

नैनीताल। ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान लगातार तेज गति से संचालित हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ रेंज SOTF टीम द्वारा नशे के खिलाफ लगातार निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बीती रात्रि कुमाऊँ परिक्षेत्र SOTF टीम ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF कुमाऊँ और कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर पट्टी, होली चौक, मस्जिद के पास स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई। दुकान के संचालक काशिम अली के नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की सूचना टीम को प्राप्त हुई थी।

दुकान की चेकिंग में काउंटर से SPAS PROXYMIN PLUS के अवैध कैप्सूल बरामद हुए। वैध बिल या लाइसेंस प्रस्तुत न कर पाने पर दुकान स्वामी ने स्वीकार किया कि वह नशीली दवाएँ अवैध रुप से बेचता है तथा बड़ी मात्रा में दवाएँ उसने घर पर छुपा रखी हैं। उसके बयान के आधार पर टीम ने पास स्थित आदर्श नगर वार्ड–7 में काशिम अली के घर पर दबिश दी।

दबिश के दौरान उसका पुत्र मौ. उवेश दो सूटकेस लेकर छत की ओर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। घर में मौजूद सूटकेस, अलमारी, बैड व बंद कमरे से बड़ी मात्रा में नशीली व मनःप्रभावी दवाएँ बरामद की गई।

बरामद नशीली दवाएँ:
● SPAS PROXYMIN PLUS – 11,056 कैप्सूल
● PROXIMO SPAS – 2,640 कैप्सूल
● PATMOL–SPAS – 10,200 कैप्सूल
कुल कैप्सूल: 23,896
● ALPRAZOLAM TABLETS I.P. 0.50 mg
कुल: 2,400 टेबलेट

गिरफ्तार अभियुक्त:
1- काशिम अली पुत्र शौकत अली निवासी आदर्श नगर, वार्ड–7, सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर, उधम सिंह नगर
2- मौ. उवेश पुत्र काशिम अली निवासी आदर्श नगर, वार्ड–7, सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर, उधम सिंह नगर

पूछताछ में मेडिकल स्टोर स्वामी कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि दवाएँ उसे ठाकुरद्वारा से एक युवक लाकर देता था, जिसका नाम उसे ज्ञात नहीं है।

कानूनी कार्रवाई:
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

जांच टीम में:
● वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार
● औषधि निरीक्षक निधि शर्मा
● SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र टीम शामिल रहे।

बाजपुर पुलिस टीम में:
● उ.नि. कैलाश चन्द्र नगरकोटी
● उ.नि. दीपक बिष्ट
● का. बलवन्त सिंह
● का. अर्जुन नग्नयाल शामिल रहे।

आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल का सख्त संदेश:
कुमाऊँ पुलिस का लक्ष्य नशे के हर स्रोत और सप्लाई चैन को समाप्त करना है। किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसहभागिता, निरंतर चेकिंग और मजबूत मुखबिर तंत्र के माध्यम से नशाखोरी के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने के प्रयास जारी हैं। ऐसी कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *