अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर 2025 तक होंगे ऑनलाइन आवेदन।

भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में अध्ययनरत छात्राओं को अवगत कराया जाता है, कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड राज्य की छात्राओं हेतु स्नातक कक्षाओं में अध्ययन के लिए अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप तीस हजार रुपए, पंद्रह हजार की दो किस्तों में प्रदान करने की शुरुआत की गई है जिन छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सरकारी विद्यालय से उत्तीर्ण किया हों और स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नियमित छात्रा के रुप में प्रवेश लिया हो वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

अर्ह छात्राएं उक्त स्कॉलरशिप का लाभ उठाएं। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। छात्राएं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की वेबसाइट www.azimpremjifoundation.org पर 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। उक्त सूचना महाविद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार द्वारा दी गई है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *