डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया पंचमणि दिवस।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पंचमणि दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में फलदार, छायादार तथा फूलों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में वृक्षारोपण के उपरांत पंचमणि गान गाया गया।साथ ही महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. इला बिष्ट रेंजर्स प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स-रेंजर्स व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















