सीएचसी भिकियासैंण में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग पर सीएमओ से वार्ता असफल, आंदोलन पर डटे रहेंगे लोग।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सीएचसी भिकियासैंण में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर क्षेत्रवासी लगातार धरने पर डटे हुए हैं। सोमवार को आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. नवीन चंद्र तिवारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पहुंचे, लेकिन कई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी वार्ता असफल रही। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।
लोगों का कहना है कि जब अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित था, तब मरीजों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थी, लेकिन पीपीपी मोड हटने के बाद स्वास्थ्य सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो गई। उन्होंने प्रश्न उठाया कि जब पीपीपी मोड में सेवाएँ दी जा सकती थी, तो शासन-प्रशासन अब क्यों असफल हो रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा कि अब केवल आश्वासन से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्रवाई होने के बाद ही आंदोलन वापस लिया जाएगा।
सोमवार को आम जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले क्रमिक अनशन पर श्याम सिंह बिष्ट, संजय बंगारी, कुसुमलता बौड़ाई आदि बैठे रहे। वार्ता में सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. नवीन चंद्र तिवारी के अलावा उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार रवि शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट सहित कई क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
उधर विकासखंड मुख्यालय स्याल्दे में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठे हैं। अनशनकारियों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। विकासखंड स्याल्दे में स्वास्थ्य और शिक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर चौकोट संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है।
इधर आमरण अनशन पर बैठे ललित बिष्ट के वजन में गिरावट आने और स्वास्थ्य बिगड़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम, तहसीलदार आबिद अली एवं पुलिसकर्मी अनशन स्थल पहुँचे। आंदोलनकारियों के विरोध के बीच ललित बिष्ट को प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से सीएचसी देघाट भेजा गया।
मांगों में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे को सीएचसी का दर्जा देने, मानक के अनुरुप चिकित्सकों की तैनाती, खस्ताहाल आईटीआई में पुनः ट्रेड शुरु करने और अनुदेशकों की नियुक्ति, तथा महाविद्यालय में बीबीए, बी-टेक जैसे पाठ्यक्रम शुरु करने जैसी बातें शामिल हैं।
यूकेडी नेता एडवोकेट राकेश बिष्ट सहित क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सभी मांगों को स्वीकृत करने की अपील की है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






