फार्मासिस्ट भास्कर ने समय से पीड़ित को पहुंचाया हॉस्पिटल।
भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण के दलमोड़ी निवासी बाघ सिंह की आज सोमवार को प्रातः अचानक तबियत खराब हो गई। बाघ सिंह को अचानक सांस लेने में काफी परेशानी होने लग गई।
बाघ सिंह के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस में फोन किया। 108 सेवा भिकियासैंण समय से पीड़ित के पास पहुंच गई। 108 भिकियासैंण एम्बुलेंस में कार्यरत फार्मासिस्ट भास्कर ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए बाघ सिंह का एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी हॉस्पिटल सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया।
बाघ सिंह के परिजनों ने बताया कि 108 भिकियासैंण एम्बुलेंस के फार्मासिस्ट भास्कर उनके लिए सहारा बन कर आए। साथ ही चालक गोपाल सिंह का भी धन्यवाद किया और कहा कि हमारे मरीज को समय से हॉस्पिटल पहुंचाया। फार्मासिस्ट भास्कर ने फिर साबित कर दिया कि 108 सेवा हर परिस्थिति में सेवा के लिए तैयार है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















