आमरण अनशनकारी को जबरन हटाए जाने पर भड़के आंदोलनकारी, अनशन स्थल पर दीपावली मनाकर सरकार को दिखाया विरोध का उजाला।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया में चल रहा आमरण अनशन सोमवार को अपने 19वें दिन भी जारी रहा। इसी दौरान प्रशासन ने 07 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी चंद्रा कोहली सनातनी को जबरन आंदोलन स्थल से उठा लिया, जिसके बाद आंदोलनकारियों में नाराजगी फैल गई।
अनशनकारी को हटाए जाने के विरोध में आंदोलनकारियों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार, चंद्रा कोहली का उपचार वर्तमान में सीएचसी चौखुटिया में चल रहा है, जबकि नवीन तिवारी का आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी रहा।
अनशन स्थल पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे और आंदोलन के समर्थन में धरना दिया। मुख्य आंदोलनकारी भुवन कठायत ने आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की।
इसी क्रम में आंदोलनकारियों ने रामगंगा आरती घाट स्थित अनशन स्थल पर ही दीपावली मनाई। भारी संख्या में लोग एकत्र होकर “ऑपरेशन स्वास्थ्य” की आकृति बनाते हुए दीप जलाए। आंदोलनकारियों ने कहा कि दीपावली के अवसर पर यह दीये सरकार को जगाने का प्रतीक हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएचसी चौखुटिया को मानकों के अनुरुप विकसित किए जाने पर ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















