पेड़ के रोड पर गिरने पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा किया गया राहत एवं बचाव कार्य।
अल्मोड़ा। फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि पांडेखोला सीएमओ ऑफिस के पास दो सूखे पेड़ गिरने की संभावना बनी हुई है। फायर रेस्क्यू यूनिट अल्मोड़ा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन टीम, विद्युत विभाग एवं नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर जेसीबी व रस्सों की सहायता से पेड़ को गिराया एवं वुडन कटर की सहायता से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मार्ग से हटाया।
फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट टीम में –
LFM – गिरीश धारियाल
FSDVR – मुकेश सिंह
FM – जीवन जोशी, प्रेम सिंह, धीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












