दुष्कर्म मामले की विवेचना में लापरवाही पर SSP की बड़ी कार्रवाई, महिला दरोगा निलंबित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. ने महिला अपराध से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुआं थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक अंजू नेगी को निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि महिला दरोगा अंजू नेगी दुष्कर्म के एक मामले की विवेचना के दौरान प्रतिवादी को लाभ पहुंचा रही थी। उक्त प्रकरण में अक्टूबर 2025 में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला लालकुआं थाने में दर्ज है, जिसमें प्रतिवादी भगवत सरण आरोपी है।
जाँच में यह सामने आया कि विवेचना के दौरान महिला उपनिरीक्षक द्वारा लापरवाही बरती गई और प्रतिवादी को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस पर SSP मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल प्रभाव से महिला एसआई अंजू नेगी को निलंबित करने के आदेश दिए।
SSP ने स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। महिला अपराध से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










