डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मेंटल हेल्थ क्लब एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति के बैनर तले कार्यक्रम जारी।
स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड इमोशनल रेजिलियंस इन यूथ एंड वूमेन विषय पर पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला दूसरे दिन भी रही जारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। मेंटल हेल्थ क्लब एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति, डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के संयुक्त तत्वावधान में स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड इमोशनल रेजिलियंस इन यूथ एंड वूमेन विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में युवाओं और महिलाओं को बढ़ते तनाव एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के प्रति जागरुक करना है। व्याख्यानमाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. श्वेता दीक्षित, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर एवं पोषण व स्वास्थ्य परामर्शदाता, सीएमओ कार्यालय उधम सिंह नगर उपस्थित रहीं। उन्होंने कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम्स एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट टेक्नीक्स फॉर स्ट्रेस फ्री लाइफ विषय पर व्याख्यान दिया।
मुख्य वक्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज की नींव है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर बल दिया तथा महिला स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की। डॉ. दीक्षित ने बताया कि योग, ध्यान एवं आध्यात्मिकता से जुड़कर तनाव से निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए समस्या समाधान सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. दीक्षित द्वारा प्रश्नों के उत्तर देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजन सचिव डॉ. दीपा लोहनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम सह-सचिव डॉ. दयाकृष्ण एवं आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल की प्राचार्य प्रोफेसर शशिबाला वर्मा सहित अन्य प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। साथ ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला के प्राध्यापकों, स्थानीय महिलाओं, स्थानीय लोगों, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान सत्र का लाभ उठाया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










