महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्र संघ निर्वाचन अधिसूचना जारी।
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की छात्र संघ निर्वाचन 2025-26 की अधिसूचना आज प्रातः 10:00 बजे प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम और चुनाव प्रभारी प्रो. डॉ. अनीता सिंह द्वारा जारी की गई।
महाविद्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री 23 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से 03:00 बजे तक, नामांकन 24 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से 03:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 25 सितंबर को, आम सभा 26 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से समापन तक और मतदान 27 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक किया जाएगा। मतदान के उपरांत मतगणना अपराह्न 03:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद शपथ का आयोजन किया जाएगा।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने समस्त विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रवेश शुल्क रसीद के साथ व्यक्तिगत रुप में उपस्थित होकर परिचय पत्र प्राप्त करें। इस अवसर पर छात्र संघ निर्वाचन के समस्त सदस्य और महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








