राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय युवा संसद का किया सफल मंचन।
दुगनाकुरी (बागेश्वर)। राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी, बागेश्वर में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद का मंचन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिओम प्रकाश सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की संयोजिका दिव्या कटियार ने संविधान दिवस तथा संसद की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
युवा संसद की कार्यवाही —
अध्यक्ष सुमन (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने संसद की कार्यवाही प्रारंभ की।
इसके बाद —
● प्रीति मेहता ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली,
● दीपक कुमार ने विदेश मंत्री पद की शपथ ली।
इसके पश्चात महाविद्यालय में राष्ट्रीय संसदीय कार्यवाही विधिवत सम्पन्न हुई।
मंत्रिमंडल में —
● गृह मंत्री : अंजली आर्या
● वित्त मंत्री : प्रतिभा खाती
● विदेश मंत्री : दीपक कुमार
● सामाजिक एवं न्याय मंत्री : लक्ष्मी पपोला
● परिवहन मंत्री : चंदा
● शिक्षा मंत्री : सोनी बिष्ट
● पर्यावरण मंत्री : दिव्या जोशी
आदि शामिल रहे।
विपक्ष की ओर से —
भावना खाती नेता विपक्ष रहीं, जबकि सांसद पूजा जोशी, ललिता, वर्षा मेहता, रेनूका आर्या, मोनिका, कविता चौहान, सोनी सहित अन्य छात्रों ने सहभागिता की।
उपस्थित प्राध्यापक एवं स्टॉफ —
कार्यक्रम में डॉ. गोपाल राम, डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार, मुकेश कुमार आर्य, चंद्र मोहन पंत, ललित सिंह, कैलाश राम, दीपा देवी, वीरेंद्र गिरी, हेमंत सिंह एरी, साहिल कुमार, हंसी जोशी, दिव्या, हिमानी कोरंगा, निकिता चौहान, हेमा पांडे सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



