बाल विकास परियोजना भिकियासैंण में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ समापन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय, भिकियासैंण में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर मंजू डंगवाल और मालती देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सितंबर माह के दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गोद भराई, अन्नप्राशन, प्रवेश उत्सव, एनीमिया जांच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई प्रशिक्षण जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। साथ ही कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ बाल विवाह निषेध और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत पूरे ब्लॉक में कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने पोषण माह के सफल आयोजन पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और “सुपोषित उत्तराखंड, सुपोषित भारत” के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















