जनपद के विभिन्न स्थानों में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता हुई आयोजित।

अल्मोड़ा। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अल्मोड़ा द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों में करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय के अन्तर्गत यह कार्यक्रम नन्दा देवी मन्दिर परिसर, सिमकनी मैदान, एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं जनपद की 11 बाल विकास परियोजनाओं में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 290 किशोरियों द्वारा प्रतिभाग कर कुल 1196 महिलाओं को मेहंदी लगाई गई।

नन्दा देवी परिसर में साक्षी लटवाल प्रथम, योगिता द्वितीय, माही कुरैशी तृतीय रही। सिमकनी मैदान में हुई प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रजापति प्रथम, खुशनुमा अबरार अहमद द्वितीय, नुमीरा शकील अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विकासखंड धौलादेवी में सोनी मेहता प्रथम, माधुरी आर्या द्वितीय, अंजलि उप्रेती तृतीय, विकासखंड सल्ट में रिया प्रथम, शिवानी द्वितीय, कु. तनुजा तृतीय, विकासखंड ताकुला में प्रीती आर्या प्रथम, रियांशी आर्या द्वितीय, खुशी आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष महिला कल्याण संस्था चन्द्रा अग्रवाल द्वारा की गई।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष चम्पा महिला कल्याण संस्था की, व.प्र. अधिकारी, माया भटट, व.प्र. अधिकारी, भगवती देवड़ी प्रधान सहायक, मंजू पाण्डे, जिला समन्वयक, आफरीन जहां, नीलिमा जोशी जैण्डर स्पेशलिस्ट, गीता जोशी वित्तीय साक्षर विशेषज्ञ, ममता आर्या, जिला कार्यक्रम सहायक, रोशनी, करुणा टम्टा, अनीता टम्टा, नीमा साह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *