ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत भिकियासैंण में स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग पाँचवें दिन भी जारी — सैकड़ों महिलाओं ने दिया समर्थन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भिकियासैंण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दुरुस्ती और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहा ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन आज गुरुवार को पाँचवें दिन भी नारेबाजी के साथ जारी रहा। नगर पंचायत भिकियासैंण के रामलीला मैदान में जारी क्रमिक अनशन में आज कुसुमलता बौड़ाई, नीरज प्रधान, हिमांशु बिष्ट, संजय बंगारी और प्रहलाद बंगारी शामिल रहे।
आंदोलन को समर्थन देने के लिए प्रताप सतपौला, ललित बिष्ट के साथ ही महिलाओं में रेखा देवी, दिव्या बिष्ट, भगवती देवी, चन्द्रा देवी, बलूली देवी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, माया देवी, प्रेमा देवी, गीता देवी, हेमा देवी, दीपा तड़ियाल, देवकी देवी, नंदी देवी, ललिता देवी, लछीला देवी, ज्योति ध्यानी और आशा बंगारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
आंदोलनकारियों ने कहा कि सीएचसी भिकियासैंण में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है और जब तक सभी मानकों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक यह जनांदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि इस संघर्ष को कमजोर करने का प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संजय बंगारी, नीरज प्रधान, श्याम बिष्ट और भावेश बिष्ट ने कहा कि अब युवा वर्ग इस आंदोलन को और तेज करेगा, ताकि भिकियासैंण क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
साथ ही, सैकड़ों महिलाओं द्वारा सीएचसी सेंटर भिकियासैंण में विशेष डॉक्टरों की मांग को लेकर विशाल मशाल जुलूस नारेबाजी के साथ निकाला गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






