राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में रक्तदान शिविर का हुआ सफल आयोजन।

युवाओं ने दिखाया मानवता का जज़्बा।

खटीमा (उधम सिंह नगर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर में महाविद्यालय के छात्रों एवं टीचिंग स्टॉफ ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने किया। उन्होंने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए युवाओं को समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
ट्रस्ट की ओर से गुरविर सिंह, नवीन जोशी, अमित बोरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

ब्लड बैंक की विशेषज्ञ टीम मिस नीलम व डॉ. सुभाष यादव ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रुप से रक्त संग्रहण की प्रक्रिया संचालित की।
एचडीएफसी बैंक की ओर से वाशिक अहमद, कमल भंडारी, अमीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरुरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. रीना सिंह, डॉ. नमिता सामंत, डॉ. सरिता कालाकोटी, डॉ. धीरज गहतोड़ी, डॉ. मनीष बिनवाल, डॉ. अंजना भट्ट, डॉ. रेखा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *