दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने 02 तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
भीमताल (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी भवाली अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा सलड़ी पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या UK01D8099 को रोके जाने पर स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि स्कूटी की तलाशी लेने पर आरोपितों अविनाश कुमार पुत्र श्याम लाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मोहल्ला खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा और कलमेश कुमार पुत्र जमन राम, उम्र 30 वर्ष, निवासी न्यू इन्द्रा कॉलोनी खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 4.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
उक्त बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना भीमताल में मु.अ.सं.- 66/2025 धारा- 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि वे यह स्मैक गफूर बस्ती बनभूलपुरा, हल्द्वानी निवासी अमन नामक व्यक्ति से ₹3,000/- प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर लाए थे और इसे अल्मोड़ा ले जा रहे थे। इस क्रम में बनभूलपुरा निवासी अमन के सम्बन्ध में जांच जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- अविनाश कुमार, पुत्र श्याम लाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मोहल्ला खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा
2- कलमेश कुमार, पुत्र जमन राम, उम्र 30 वर्ष, निवासी न्यू इन्द्रा कालोनी, खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा
बरामदगी में –
4.92 ग्राम अवैध स्मैक मय स्कूटी
गिरफ्तारी टीम में –
● संजीत राठौड़, थानाध्यक्ष भीमताल
● उ.नि. महेन्द्र राज सिंह
● कानि. मनोज पंत
● कानि. रविशंकर पाठक
● का. नरेन्द्र राणा शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














