राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक।
भिकियासैंण। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 मार्च 2025 को जिले के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित होनी है। इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों से ग्यारह से अधिक विद्वान, अनुभवी शिक्षकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इसमें बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए गूगल मीट पर नियमित रुप से अलग-अलग शिक्षकों द्वारा हिंदी भाषा, गणित, मानसिक योग्यता पर प्रवेश तैयारी की तैयारी कराई जाएगी।
इस ऑनलाइन कक्षा 27 फरवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक शायं 06:30 से अधिकतम 08:00 बजे तक चलेगी। प्रतिदिन ऑनलाइन जुड़ने के लिए लिंक एक ही रहेगा। ऑनलाइन क्लास में विशन सिंह रावत प्र.अ., अमित पाण्डे स.अ.,पवन कुमार प्र.प्र.अ., हेमन्त कुमार प्र.प्र.अ., कृष्ण चन्द्र सती स.अ., शिवदत्त बेलवाल स.अ., अशोक पन्त प्रधानाचार्य, प्रदीप सती प्र.अ., सुरेश देवतल्ला स.अ., राजेश कुमार प्र.प्र.अ., डॉ.नवीन जोशी स.अ. व अन्य शिक्षकों द्वारा सहयोग दिया जाएगा।
समय-समय पर इस ऑनलाइन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण, डायट प्राचार्य अल्मोड़ा व अन्य अधिकारियों का मार्गनिर्देशन व आशीर्वचन बच्चों को प्रदान होगा। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले सभी बच्चों से निवेदन है कि वे नियमित रुप से प्रतिदिन समय से जुड़कर इन कक्षाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तैयारी कार्यक्रम का समन्वयन सभी सम्मानित शिक्षकों के सहयोग से कृपाल सिंह शीला भिकियासैंण द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों व शिक्षकों से सहयोग का निवेदन किया गया है। ऑनलाइन क्लास में जुड़ने के लिए प्रतिदिन के गूगल मीट का लिंक एक ही रहेगा।



