सेना दिवस पर भिकियासैंण में भव्य आयोजन, वीर जवानों को किया गया नमन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण में आज गुरुवार को सेना दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश और देश में जो शांति, सुरक्षा और सुख-समृद्धि है, वह हमारे देश की वीर सेनाओं की बदौलत है। उन्होंने सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनका इस नगरी में आने का कार्यक्रम था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी हरसंभव होगा, उसके लिए अवश्य मदद की जाएगी।

विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने सेना दिवस का शुभारंभ कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी पूर्व सैनिक संगठनों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री कैलाश पंत विशेष रुप से उपस्थित रहे। उन्होंने सेना दिवस पर सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सेना ने हर स्थिति में मोर्चा संभालते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, जिसके लिए हम सभी उनके ऋणी हैं।

समारोह के दौरान उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक शिव दत्त पंत ने वीर जवानों पर आधारित गीत प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शकों के साथ-साथ पूर्व सैनिक भी भाव-विभोर होकर झूम उठे। उपस्थित जनसमूह ने गायक शिव दत्त पंत की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम के बीच उपजिलाधिकारी भिकियासैंण याक्षी अरोड़ा ने पूर्व सैनिक संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने वीर सपूतों के बलिदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए और उनके परिजनों को हर संभव सहायता देना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश वीर जवानों के त्याग और बलिदान को नमन कर रहा है।

इससे पूर्व सभी सैनिक संगठनों के जवानों ने मार्च पास्ट कर ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष लगाए। स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए।

इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा क्षेत्र के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरित किए गए। साथ ही कुछ माह पूर्व भिकियासैंण के पास अचानक मलबा आने से गंभीर रुप से घायल पूर्व सूबेदार फकीर सिंह को बचाए जाने पर नगर पंचायत भिकियासैंण के अध्यक्ष दीपक बिष्ट सहित वार्ड सदस्य संजय बंगारी, भावेश बिष्ट, नीरज बिष्ट, सिब्बू जीना आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक राजे सिंह बिष्ट, अध्यक्ष आनंद कड़ाकोटी, पूर्व पैरामिलिट्री ब्लॉक अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट, टी.डी. शर्मा, हिम्मत सिंह अधिकारी, भवान सिंह रावत, मोहन लाल, खीम सिंह रावत, खुशाल नेगी, संतोष लखचौरा, बालम नाथ, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री बिमला रावत, गंगादत्त शर्मा, दिवेंद्र कुमार, भाजपा नेता प्रकाश पंत, जिप सदस्य नीमा कड़ाकोटी, वी.डी. सती, पूर्व कैप्टन डॉ. मोहन सती, उमा देवी सौटियाल सहित सल्ट, स्याल्दे, गैरसैंण, चौखुटिया, रानीखेत, बेतालघाट, धूराघाट समेत कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *